बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में जमीन को लेकर दो पटीदारों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 2 घायल - etv bharat

कैमूर में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष (Bloody conflict in Land Dispute in Kaimur) देखने को मिला है. फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
कैमूर में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : May 2, 2022, 8:26 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर मेंजमीन को लेकर दो पटीदारों में झड़प (Clashes between two Patidars over land dispute in Kaimur) हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. घायल अवस्था में दोनों को बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामला भभुआ नगर के वार्ड 19 के गवाई मोहल्ला का है. घटना के बाद पुलिस ने लाइसेंसी हथियार और कारतूस बरामद कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में मामूली विवाद में हो रहे हत्याकांड, मनोचिकित्सक बोले- 'लोगों में पहले की अपेक्षा घटी सहनशीलता'

कैमूर में दो पटीदारों में झड़प:बता दें कि मामला बीती रात का है. जहां दो पटीदारों में जमीन विवाद को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली दूसरे पक्ष को तो नहीं लगी लेकिन पड़ोसी दो चचेरे भाई सन्नी और मोनू को लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. दोनों को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि मामला भभुआ नगर के गवाई मोहल्ला का है जहां दो पटीदारों में किसी विवाद को लेकर गोलीबारी हो गई. जिसमें विपिन सिंह ने अपने लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी. जिससे गोली पड़ोस के दो युवकों को लग गई. घायल अवस्था में दोनों को बनारस रेफर किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है. उधर घायल युवकों की मां ने भभुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details