बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस से ग्रामीणों की झड़प, 3 घायल - ईटीवी न्यूज

कैमूर में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर मारपीट का (Accused of Assault on Police) आरोप लगा है. वहीं पुलिस ने इससे इंकार किया है. पढ़िए पूरी खबर.

पुलिस से ग्रामीणों की झड़प
पुलिस से ग्रामीणों की झड़प

By

Published : Dec 18, 2021, 10:44 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में आरोपी को गिरफ्तार करने गई (Clashes Between Police and Villagers) पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हुई है. नाराज पुलिस वालों ने घरवालों की जमकर पिटाई कर दी. इससे दो महिलाएं और एक युवक घायल (Two Women One Man Injured in Kaimur) हो गये.

ये भी पढ़ें-पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

घटना में आरोपी तो फरार हो गए पर घरवालों से पुलिस छापेमारी के दौरान भिड़ंत गई. गांव में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, एक महिला को डॉक्टरों ने इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले

घटना चांद थाना के पतेरी गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार चार माह पहले पुलिस सादे लिबास में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ही रही थी लेकिन गांव वालों ने समझा कि कोई शराब छीन रहा है.

जिसमें पुलिस और गांव वालों में मारपीट हो गई. 20 लोगों को पुलिस ने अभियुक्त बनाया था. अभी तक चार लोग ही बेल करा पाए हैं. बाकी घर से फरार रहते हैं. उन्हें पकड़ने चांद पुलिस दल बल के साथ पहुंची थी और इसी दौरान घर वालों से झड़प हो गई. वहीं, पुलिस ने मामले में मारपीट से इंकार किया है.

ये भी पढ़ें-पटना के दो छात्रों का कमाल: नींबू की रस से थर्माकोल को गलाकर बनाया स्लैब, छत से लेकर सड़क तक में हो सकता है यूज

'रात को पुलिस पिताजी को खोज रही थी. घर मे नहीं थे तो घर में घुस कर तोड़फोड़ करने लगी और मारपीट करने लगी. जिसमें मां-बहन, सहित तीन लोग घायल हो गए.'- अरशद खान, घायल

'शराब और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दल का गठन किया गया है. कल चांद थाना के पतेरी गांव पुलिस छापेमारी करने गई थी. वहां किसी के भी साथ मारपीट नहीं हुई है. बेवजह पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा हैं. मामला जो भी हैं जांच का विषय है.'- सुनीता कुमारी, भभुआ डीएसपी

ये भी पढ़ें-रोहतास: बिजली की चिंगारी से प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम रेणु देवी पहुंचीं छपरा, भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर को किया संबोधित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details