कैमूर(चैनपुर): जिले में भूमि विवाद में सगे भाइयों में झड़प हो गई. बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की. पीड़ित मामले की शिकायत करने थाना जाना चाहा तो उसे रोक दिया गया और गांव से बाहर जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
कैमूरः जमीन के टुकड़ों को लेकर भाई की पिटाई, थाने जाने से भी जबरन रोका
चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ पंचायत में बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई और उसके परिवार के साथ मारपीट की. शिकायत करने के लिए थाने भी नहीं जाने दिया.
चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ पंचायत अंतर्गत ग्राम धरहरा गांव का है. जहां रामबचन गुप्ता और उसके परिवार के साथ उसके बड़े भाई गोवर्धन साह, उनके बेटे सुदामा गुप्ता, रामा गुप्ता और शंकर गुप्ता सहित अन्य लोगों ने मारपीट की. पीड़ित को गांव से बाहर जाने से मना कर दिया गया, तो उन्होंने हाता में रह रही अपनी बेटी आरती गुप्ता को फोनकर घटना क्रम से अवगत कराया.
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद आरती चैनपुर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी. थानाध्यक्ष संतोष सिंह के बताया कि धरहरा गांव में मारपीट के संबंध में आवेदन दिया गया है. पुलिस शिकायतकर्ता के साथ गांव गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.