बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मूर्ती विसर्जन के दौरान DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 5 घायल - मूर्ती विसर्जन के दौरान विवाद

डीजे बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

डीजे बजाने को लेकर मारपीट
डीजे बजाने को लेकर मारपीट

By

Published : Mar 2, 2021, 12:21 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले में डीजे बजाने को लेकरदो पक्षो में जमकर लाठियां-डंडा चली. मारपीट की इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें:बिहार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीजे बजाने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि जुलूस में लोग नाच रहे थे. डीजे बजाने के दौरान गांव के कुछ लोग लाठी डंडा लेकर आ गए और हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायलहो गए. वहीं लोगों के माध्यम से आरोप लगाया गया कि आरोपी के माध्यम से जातिसूचक गाली-गलौज किया गया.

ये भी पढ़ें:LOVE के चक्कर में न घर की न घाट की! शादी का झांसा देकर BF ने GF को बना दिया कॉल गर्ल

घटनास्थल पर पहुंचे एसआई
इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. इसकी सूचना भभुआ थाना में दी गई. प्रभारी के निर्देश पर एसआई अशोक कुमार घटनास्थल पर जांच करने पहुंच गए. जहां दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details