बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस और सब्जी विक्रेताओं में हुई झड़प, रोड पर फेंकी सब्जियां - bihar latest news

लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने सब्जी मंडी में दुकानदारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सब्जी बेचने का निर्देश दिया था. लेकिम पिछले दो दिनों से पुलिस के जवानों ने समय से आधा घंटा पहले ही सब्जी मंडी बंद कराने लगे और जमकर पिटाई करने लगे. पिटाई के बाद दुकानदारों ने पुलिस को आड़े हाथ लें लिया.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 27, 2020, 8:04 AM IST

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में पुलिस और सब्जी विक्रेता के बीच समय को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसवालों ने सब्जी दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी और सब्जियां सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद स्तिथि को अनियंत्रित देख मौके पर भभुआ एसडीएम और एसडीपीओ को पहुंचना पड़ा. हालांकि काफी जदोजिहाद के बाद मामला शांत हुआ.

पुलिस और सब्जी विक्रेता के बीच विवाद
बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने सब्जी मंडी में दुकानदारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सब्जी बेचने का निर्देश दिया था. लेकिम पिछले दो दिनों से पुलिस के जवानों ने समय से आधा घंटा पहले ही सब्जी मंडी बंद कराने लगे और जमकर पिटाई करने लगे. पिटाई के बाद दुकानदारों ने पुलिस को आड़े हाथ लें लिया और दोनों में बात इतना आगे बढ़ गई की, पुलिसवालों ने सब्जियों को सड़क पर फेंक दुकानदारों की जमकर धुनाई कर दी. जिससे कई दुकानदार घायल हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिसवालों ने की सब्जी विक्रेताओं की पिटाई
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और दोषी पुलिस के जवानों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. जिसके बाद दुकानदारों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सब्जी दुकान खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details