बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में 23 अगस्त से बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफलाइटिस का टीका - जापानी इंसेफलाइटिस का टीका

कैमूर में 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस का टीका दिया जाएगा. तीन महीने तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. 23 अगस्त से टीकाकरण शुरू होना है.

जापानी इंसेफलाइटिस
जापानी इंसेफलाइटिस

By

Published : Aug 21, 2021, 7:55 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिले में भारत सरकार (Indian Government) के निर्देशानुसार 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण (Japanese Encephalitis Vaccination) किया जाएगा. आपको बता दें कि 23 अगस्त से जिले में 3 महीने तक टीकाकरण किया जाना है. वहीं सरकारी विद्यालय, गैर सरकारी विद्यालय, आगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: जापानी इन्सेफेलाइटिस से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू

'6,77,163 (छह लाख सतहत्तर हजार एक सौ तिरसठ) बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 3,76,540 (तीन लाख छिहत्तर हजार पांच सौ चालीस) बच्चे स्कूल में हैं. 3,06,023 (तीन लाख छह हजार तेईस) बच्चे बाहर के हैं. इनमें जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें पहले स्कूल में टीकाकरण के लिए संपर्क किया जाएगा. उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों से संपर्क किया जाना है.'-आरके चौधरी, डीआईओ, सदर अस्पताल

देखें वीडियो

टीकाकरण के कार्य में शिक्षा विभाग से आईसीडीएस (Integrated Child Development Services) को मदद मिल रही है. जहां आज जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक की गई थी. जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सत प्रतिशत सफलतापूर्वक बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस का टीकाकरण करें. उन्होंने बताया कि जापानी इंसेफलाइटिस बहुत ही खराब बीमारी है.

इसमें बच्चे की मृत्यु तक हो जाती है. या तो फिर पैरालाइसिस हो जाता है. अभी तक बच्चे को लकवा की शिकायत मिलती है. अभी तक कैमूर में इस तरह का केस नहीं मिला है. कैमूर जिले में इसी को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है कि जेई का टीकाकरण करने से बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे.

यह भी पढ़ें- AES से लड़ने के लिए तैयार है ANMMCH, बनाया गया 10 बेड का स्पेशल वार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details