कैमूर (भभुआ): जिले में भारत सरकार (Indian Government) के निर्देशानुसार 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण (Japanese Encephalitis Vaccination) किया जाएगा. आपको बता दें कि 23 अगस्त से जिले में 3 महीने तक टीकाकरण किया जाना है. वहीं सरकारी विद्यालय, गैर सरकारी विद्यालय, आगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मुंगेर: जापानी इन्सेफेलाइटिस से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू
'6,77,163 (छह लाख सतहत्तर हजार एक सौ तिरसठ) बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 3,76,540 (तीन लाख छिहत्तर हजार पांच सौ चालीस) बच्चे स्कूल में हैं. 3,06,023 (तीन लाख छह हजार तेईस) बच्चे बाहर के हैं. इनमें जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें पहले स्कूल में टीकाकरण के लिए संपर्क किया जाएगा. उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों से संपर्क किया जाना है.'-आरके चौधरी, डीआईओ, सदर अस्पताल