कैमूर:बिहार के कैमूर में पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत (Children Dies in Road Accident in Kaimur) हो गई. चैनपुर थाना के ग्राम सेमरा में पिकअप की टक्कर से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामले को लेकर बच्चे के पिता ने चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में ग्राम सेमरा के रहने वाले रामजान सिंह खरवार ने बताया है कि इनका 2 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार घर के सामने खेल रहा था उस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी और पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. 25 जनवरी की घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC Protest : बिहार के नेता सेंक रहे राजनीतिक रोटियां, कोई पक्ष में तो कोई...
दुर्घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए तत्काल वाराणसी ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया. बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले से को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरा के निवासी रामजान सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन में 2 वर्षीय बच्चे की पिकअप से धक्का लगने के बाद मौत हो जाने की बात बताते हुए आवेदन दिया गया है.