बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर के सामने खेल रहे बच्चे को रौंदकर फरार हो गया ड्राइवर, परिजनों ने दर्ज कराया केस - bihar news

कैमूर में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Kaimur) जारी है. ताजा घटना में पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

सड़क हादसे में मासूम की मौत
सड़क हादसे में मासूम की मौत

By

Published : Jan 27, 2022, 7:39 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत (Children Dies in Road Accident in Kaimur) हो गई. चैनपुर थाना के ग्राम सेमरा में पिकअप की टक्कर से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामले को लेकर बच्चे के पिता ने चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में ग्राम सेमरा के रहने वाले रामजान सिंह खरवार ने बताया है कि इनका 2 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार घर के सामने खेल रहा था उस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी और पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. 25 जनवरी की घटना बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Protest : बिहार के नेता सेंक रहे राजनीतिक रोटियां, कोई पक्ष में तो कोई...

दुर्घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए तत्काल वाराणसी ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया. बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले से को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरा के निवासी रामजान सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन में 2 वर्षीय बच्चे की पिकअप से धक्का लगने के बाद मौत हो जाने की बात बताते हुए आवेदन दिया गया है.

थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि, आवेदन में पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाया गया है. अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए दुर्घटना की बात कही गई है जिसमें इनके बच्चे की मौत हुई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. रोज ही सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत के साथ-साथ कई गंभीर रूप से घायल हो जा रहे हैं. इसलिए, सावधानी से सड़क पर गाड़ी चलाएं और कहा भी गया है कि नजर हटी दुर्घटना घटी. इसलिए, जब ही गाड़ी चलाएं सावधानी से चलाएं.

ये भी पढ़ें-'जहरीली शराब से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार', कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh : छात्र संगठनों का कल बिहार बंद, महागठबंधन ने दिया समर्थन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details