बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: भक्ति की धुन में मासूम को मंदिर में छोड़कर चली गई मां - हरसू ब्रह्म धाम मंदिर

कैमूर के चैनपुर में मंदिर में पूजा करने आई एक महिला अपने 2 साल के बच्चे को वहीं छोड़कर चली गई. बाद में पुलिस ने उस बच्चे की मदद की और उसे परिजनों से मिलवाया.

kaimur
kaimur

By

Published : Oct 20, 2020, 4:03 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सुप्रसिद्ध हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में एक महिला दर्शन के लिए आई और वह अपने बच्चे को छोड़कर चली गई. बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चे की मदद की और उसे सही सलामत परिजनों को सौंपा.

बताया जाता है कि सोमवार को भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़हन की निवासी एक महिला दर्शन-पूजन करने आई. जिसके बाद वह अपने आप में इस कदर खो गई कि अपने 2 वर्षीय पुत्र को छोड़ कर घर चली गई. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बच्चे को देखा और अपने पास रखा.

अपनी मां और बच्चे के साथ पूजा करने आई थी महिला
महिला गोड़हन गांव निवासी पूजा पाठक बताई जा रही है. वह अपनी मां और 2 साल के बेटे को लेकर हरसू ब्रह्म धाम मंदिर पूजा करने आई और अपने बच्चे को एक कोने में खड़ाकर पूजा में लीन हो गई. बाद में वह अपनी मां के साथ घर चली गई जिसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई. आनन-फानन में पूजा पाठक अपनी मां के साथ दोबारा हरसू ब्रह्म धाम पहुंची और बच्चे को खोजने लगी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बच्चे को सौंप दिया.

पुलिस ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए ड्यूटी पर मौजूद एएसआई दिवाकर गिरी ने बताया गया कि मंदिर में दो वर्षीय बच्चा रो रहा था, जिसे कब्जे में ले लिया गया. एक महिला कॉन्स्टेबल को बच्चे की देखभाल के लिए लगाया गया था. दो घंटे के बाद बच्चे की मां पूजा पाठक मंदिर में दोबारा आई और बच्चे को इधर-उधर खोजने लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने पड़ताल करने के बाद महिला की पहचान की और बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया. महिला से लिखित में बच्चे प्राप्त होने की बात लिखवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details