कैमूर(भभुआ):पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामला कुदरा थाना के पचाह गंज मामा-भगिना होटल से पास का बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
कैमूर: पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - कैमूर न्यूज
कैमूर में एक बार फिर पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना कुदरा थाना के पचाहगंज के पास की है.
डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के अम्बा कुटुंबा के रहने वाले संतोष कुमार अपने परिवार के साथ कुदरा में रहकर रोजगार करते थे. शनिवार को जब उसकी मां काम से घर लौटी तो पता चला कि हिमांशु दोपहर से ही घर से गायब है तो पति-पत्नी ने मिलकर काफी खोजबीन की. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. वहीं, रविवार की सुबह मामा ने होटल के पास एक पोखर में बच्चे का शव तैरता देखा. जिसके बाद इस बात की सूचना कुदरा पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शव को निकाला बाहर
वहीं, इसके बाद पुलिस ने शव को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ भेज दिया. जिसके बाद उसके घर वाले कुदरा थाना गए. जहां से उनको भभुआ बच्चे की पहचान के लिए भेज दिया गया. बच्चे की पहचान होते परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस की ओर से शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया.