बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी लहर पर सवार होकर छेदी पासवान ने दी मीरा कुमार को मात, ये है पूरा आंकड़ा

सासाराम संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा में लोगों ने देशहित में और आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान के पक्ष में जमकर वोटिंग की.

By

Published : May 29, 2019, 2:05 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:22 PM IST

मीरा कुमार को छेदी पासवान ने दी शिकस्त

सासाराम: केन्द्र की सत्ताधारी एनडीए, प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे. एनडीए ने बिहार के 40 सीटों में से 39 जीत कर विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया.

छेदी पासवान ने फिर से मीरा को हराया

सासाराम संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान ने एक बार फिर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को करारी शिकस्त दी. सासाराम लोकसभा सीट के सभी 6 विधानसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली है. ऐसे में सासाराम से भाजपा सांसद के ऊपर मोदी मैजिक को बरकरार रखने की चुनौती है.

BJP की रिकॉर्ड जीत

बता दें कि सासाराम लोकसभा सीट आरक्षित सीट है. इस चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 1,65,746 मतों से जीत दर्ज की हैं. संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा में लोगों ने देशहित में और आतंकवाद के खिलाफ जमकर वोटिंग की.

मोदी के नाम पर सासाराम से छेदी पासवान की जीत

मोदी के नाम पर लगातार जीत
ऐसे में कहा जा सकता है कि भाजपा सांसद छेदी पासवान को मोदी के नाम पर जनता ने दूसरा मौका दिया है.

अलग-अलग दल के प्रत्याशियों को मिले हुए वोट

विधानसभा भाजपा कांग्रेस बसपा
मोहनिया 68,756 57,091 19,060
भभुआ 76,456 43,262 18,955
चैनपुर 90,361 47,646 26,927
चेनारी 86,083 54,983 6,363
सासाराम 91,291 64,936 3,208
करगहर 79,417 58,454 11,674


सासाराम सीट पर कुल उम्मीदवारों को मिले मत

उम्मीदवार कुल वोट
छेदी पासवान 4,94,800
मनोज कुमार 86,406
मीरा कुमार 3,29,055
धर्मराज पासवान 5,978
निर्मला देवी 1,702
विद्या ज्योति 2,746
सत्यनारायण राम 4,770
अशोक कुमार पासवान 2,665
अशोक बैठा 10,029
रघुनी राम शास्त्री 2,421
रजनीकांत चौधरी 3,557
राम एकबार राम 6,410
सत्य नारायण पासवान 5,222
नोटा 18,988
रिजेक्ट वोट 828
टोटल वैलिड वोट 9,55,761
Last Updated : May 29, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details