बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चेतन आनंद ने लगाया बड़ा आरोप, बोले - अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है पुलिस

शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद कैमूर में हुए डबल मर्डर मामले के पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को सबार गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला.

kaimur
शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद

By

Published : Apr 11, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 9:10 AM IST

कैमूर: जिले के भभुआ में हुए डबल मर्डर केस का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. शनिवार को शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंदकल करमचट थाना के सबार गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद नेता नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर दिखे. नीतीश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर लगाम लगाने में ये सरकार बिल्कुल विफल साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें:कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार

'बिहार सरकार के कंट्रोल में कुछ नहीं'
शिवहर विधायक ने कहा कि सिर्फ कैमूर का नहीं, बल्कि पूरे बिहार का यही हाल है. चेतन आनंद ने बांका में हुए मॉब लिंचिंग, मधुबनी के पांच हत्याएं और सुपौल में तीन युवकों का हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे बिहार में अगर आप देखेंगे तो ऐसा लगता ही नहीं है कि कुछ भी इनके कंट्रोल में है, बिहार की पुलिस इनके कंट्रोल में है.

शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद

'जिस हिसाब से ये लोग सरकार चला रहे हैं, ऐसा लगता ही नहीं है कि पुलिस इनके कंट्रोल में है, पुलिस बिहार में एक मात्र अगर कोई काम कर रही है तो वो बस दारू के पीछे भाग रही है. यही दारू पुलिस पकड़ कर थाने में रखती है और वहां से चूहे शराब पी जाते हैं.'-चेतन आनंद, शिवहर विधायक

चेतन आनंद ने लगाया बड़ा आरोप

'बिहार में है राक्षस राज'
मीडिया से आगे बात करते हुए चेतन आनंद ने बिहार पुलिस परअवैध शराब के व्यपार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराध या पुलिस से जुड़ी आम लोगों की समस्या को लेकर कुछ काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा ​कि राजद बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार को राक्षस राज ओर कुशासन की सरकार बताया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details