बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चेन्नई से हत्या कर फरार हुआ आरोपी कैमूर से गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी - etv news

बिहार के कैमूर से एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. चेन्नई के ओरगडाम(orgadam) में हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त अंवखरा में छुपा हुआ था. फिलहाल चेन्नई पुलिस उसे अपने साथ ले गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Chennai Murder Case
Chennai Murder Case

By

Published : Nov 2, 2021, 8:35 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्रके ग्राम अंवखरा में चैनपुर एवं चेन्नई पुलिस (Chennai Police) के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में एक हत्यारोपी (Chennai Murder Case) को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि चेन्नई से हत्या करके यह फरार हो गया था. इस अभियुक्त को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार (Accused Arrested From Kaimur) कर लिया गया है. गिरफ्तार शक्स की पहचान अंवखरा निवासी मदन राम के 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें-सीतामढ़ी: व्यवसाई हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उक्त आरोपी को मंगलवार को चेन्नई पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. जिसे चेन्नई पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चेन्नई के ओरगडाम(orgadam) पुलिस स्टेशन कांड संख्या 607/21 कांड की तिथि 4 अक्टूबर 2021 की है. इस मामले में चैनपुर प्रखंड के दो युवकों के द्वारा चेन्नई में मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए गोलीबारी की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रेल ट्रैक पर बैठकर धरना दे रहा था शख्स.. हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच GRP ने किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद चेन्नई के ओरगडाम पुलिस के द्वारा ओरगडाम में ही आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की गई थी. ओरगडाम पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान उक्त दोनों युवक वहां से भागने में कामयाब हो गए थे. मगर एक युवक के पैर में चोट लगने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-चाचा की जमीन के लिए भतीजे ने 90 हजार देकर करा दिया कत्ल, 2 कॉन्ट्रेक्ट किलर सहित आरोपी गिरफ्तार

आरोपितों के बारे में लगातार पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही थी. जानकारी जुटाने के बाद चेन्नई पुलिस कैमूर पहुंची. लगभग 3 दिनों से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चैनपुर थाने में छापेमारी चल रही थी. जिसमें एक आरोपित ग्राम अंवखरा के निवासी मदन राम के 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

उमेश कुमार को कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए चेन्नई पुलिस को सौंप दिया गया है. चेन्नई पुलिस,आरोपी को अपने साथ ले गई है. वहीं इस मामले में एक अन्य अभियुक्त जो अभी फरार है, उसके पैर में चोट लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि वो कहीं छुपकर अपना इलाज करवा रहा है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नोट:इस तरह के मामलों की शिकायत बिहार पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 में की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details