बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच - कैमूर में गर्भवती महिलाओं की जांच

कैमूर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच हुई. इस दौरान एएनएम ने गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर जागरूक किया.

kaimur
सुरक्षित मातृत्व अभियान

By

Published : Nov 10, 2020, 3:41 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. बता दें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक महीने नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, वजन सहित कई जांच किए जाते हैं.

महिलाओं को किया गया जागरूक
सोमवार को गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांच की गई. इस मौके पर मौजूद एएनएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर जागरूक किया. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए खांसी, सिर में दर्द या तेज बुखार सहित कोरोना संक्रमण के लक्षण के विषय में बताया गया.

सुरक्षित मातृत्व अभियान

कई स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद
एएनएम ने बताया कि इस तरह का कोई भी लक्षण महसूस हो तो, तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. वहीं, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. अनंत कुमार ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details