बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चैनपुर प्रखंड में सीओ ने राजस्व कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश - Nitish government

चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ ने राजस्व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यो को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Sep 22, 2020, 8:26 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार दोपहर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी और अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने एक बैठक की. इस समीक्षात्मक बैठक में परिमार्जन, एलपीसी, आपदा, नीलाम वाद, मापी, लगान वसूली, अभियान बसेरा सहित कई मामलों पर चर्चा की गई.

कार्य में तेजी लाने के निर्देश

इस बाबत सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिमार्जन से संबंधित ऑनलाइन जमा बंदी सुधार के लिए 347 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिन्हें दो दिनों के अंदर निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि, एलपीसी के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिन्हें कर्मचारियों को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया प्रधान सहायक और नाजिर को आपदा से संबंधी त्रुटिमार्जन करने के निर्देश दिए गए हैं.

सीओ ने निलाम वाद के मामले में अंचल के प्रधान सहायक को पंजी 9 और 10 को ले जाकर बैंक से संबंध स्थापित कर मिलान करके कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

भूमि मापी के मामले को जल्द निपटाने के निर्देश

सीओ ने भूमि मापी से संबंधित पूर्व के और नए मामले को मापी करके निष्पादित करने के निर्देश डिलिंग असिस्टेंट और अमीन को दिया है. वही ऑनलाइन लगान वसूली के लिए सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह रैयत को जागरूक करें की वह खुद से ऑनलाइन राजस्व जमा करके रसीद प्राप्त कर सके और उन्हें इधर-उधर भाग दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं हो.

उन्होंने बताया कि अगर किसी कारण ऑनलाइन राजस्व जमा होने में समस्या उत्पन्न हो रही है, तब उसे ऑफलाइन कार्यालय में जमा किया जा सकता है.

अभियान बसेरा के सर्वे कार्य तेजी लाने के निर्देश

उन्होनें, अभियान बसेरा में सभी राजस्व कर्मियों को अपने अपने हल्का में बास रहित भूमिहीन लोगों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. ताकि भूमिहीनों को भूमि बंदोबस्त किया जा सके. मौके पर प्रधान सहायक राजेश सिंह, राजस्व कर्मचारी शंकर शरण उपाध्याय, अजय सिंह, रवि सिंह सहित सभी राजस्व कर्मी एवं अंचल के कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details