कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉडलाइजेशन का कार्य लगातार जारी है. यहां पर मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई नई-नई तकनीक की मशीनें लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: सरस्वती पूजा में DJ बजाने के विवाद में चली गोलियां, महिला समेत चार जख्मी
प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए टेक्नीशियन एक्सरे मशीन का सेटअप कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब दंत चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए नए तकनीक के मशीनरी भी आ चुके हैं, जिसको सेटअप किया जा रहा है.
स्वास्थ्य केंद्र का किया जा रहा मॉडलाइजेशन मरीजों को मिलेगी कई सुविधाएं
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि दंत चिकित्सा के सभी उपकरण लगभग आ चुके हैं. कुछ आने बाकी हैं. वो जैसे ही आ जाते हैं, इसके बाद दंत चिकित्सा का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बेहतर तकनीक के नए डिजिटल एक्सरे मशीन आए हैं. उसको भी सेट किया जा रहा है. अब आने वाले सभी मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगी.
'बेहतर चिकित्सा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष को भी मॉडल तरीके से सुसज्जित किया जा रहा है. इसका कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी.