कैमूर(भभुआ):जिले में धूमधाम से मतदाता दिवस मनाया गया. इस समारोह का उद्घाटन कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने किया. वहीं, इस मौके पर नए मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया.
डीएम नवदीप शुक्ला ने जिले के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही युवा मतदाताओं के नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए बधाई दिया.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन, नए मतदाताओं को दिया गया पहचान पत्र
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को वर्ष 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1950 में 25 जनवरी को ही आयोग की स्थापना की गई थी. इस वर्ष, भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के शानदार 70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तीन दिन तक समारोह आयोजित किए गए.