कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में खिलाड़ी खेल प्रैटिक्स नहीं कर (Players upset in Kaimur) पाने से परेशान हैं. जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के दुबे के सरैया गांव में खेल का एक मात्र मैदान है लेकिन इस पर ग्रामीणों का कब्जा है. खिलाड़ियों को इससे काफी परेशानी होती है. मैदान के चारों ओर घर और खेत बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है. खिलाड़ी खेलते हैं और उनके बॉल घर या मवेशी को लग जाता है तो खिलाड़ियों से तू-तू मैं के साथ मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का आरोप- जीएसटी बढ़ने से बढ़ रही मंहगाई, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार
खिलाड़ी अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक खेल मैदान का बाउंड्री करने की गुहार लगा कर थक चुके हैं. आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई. गौरतलब है कि चैनपुर विधानसभा से लगातार तीन बार बीजेपी के बृज किशोर बिन्द विधायक बने और एक बार मंत्री अति पिछड़ा कल्याण मंत्री और खनन मंत्री रहे. जबकि, बसपा सीट से विजयी मोहम्मद जमा खान जदयू में शामिल हुए. वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने. दोनों मंत्रियों से खिलाड़ी मैदान को अतिक्रमण मुक्त का गुहार लगाते रहे पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
'दर्जनों गांवों के खिलाड़ी मैदान पर फुटबॉल खेलने आते हैं. हर साल दो बार मैच का आयोजन किया जाता है. उसके बाद भी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का ध्यान मैदान पर नहीं जाता. खेल मैदान के जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय मे खिलाड़ियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.'- संतोष यादव, फुटबॉल खिलाड़ी
'जब भी मैदान पर खेलने जाते है तो गांव वाले विरोध करते है. खेलने में काफी परेशानी होती है. गांव वाले पुआल, मवेशी, घर बनाकर अतिक्रमण कर रखे हैं. विधायक भी सिर्फ चुनाव में वादे करते हैं पर आज तक खेल मैदान का बाउंड्री नहीं बना है.'- संजय राजभर, क्रिकेट खिलाड़ी