बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में शॉर्ट सर्किट से कार जलकर राख - Car fires due to short circuit in Kaimur

कैमूर जिले में कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से कार जलकर राख हो गई. कार मैकेनिक के गाड़ी में करंट चेक करने के दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में कार मैकेनिक बुरी तरह झुलस गया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jan 12, 2021, 10:31 PM IST

कैमूर:जिले के भभुआ में एनएच-2 पर स्थित मरहिया मोड़ पर एक गैरेज में खड़ी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जससे कार जलकर राख हो गई. बता दें कि आज 2 बजकर 30 मिनट पर ग्राम कुशहरीया मरहिया मोड़ पर डिंपल यादव अपनी गाड़ी को बनवा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

कार मैकेनिक बुरी तरह झुलसा

दरअसल, गाड़ी ठीक कराने के दौरान किसी को यह ध्यान नहीं रहा की गाड़ी की टंकी खुली हुई है. ज्यों ही गाड़ी का मिस्त्री गाड़ी में करंट चेक करने लगा उसी समय उसकी उठी चिंगारी से गाड़ी में आग लग गई. जिसकी वजह से कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई.

शॉर्ट सर्किट से कार जलकर राख

वहीं, बगल में खड़ी ज्ञान तिवारी ग्राम धरहरा की स्कॉर्पियो भी आधा जल गई. जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. लेकिन गाड़ी में काम कर रहा मिस्त्री सुग्रीव आग की लपट से जल गया. जिसका इलाज दुर्गावती के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details