बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नगर परिषद ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर भभुआ में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान - अतिक्रमण अभियान

फुटपाथ पर दुकान लगाए दुकानदारों का कहना था कि बिना किसी नोटिस के अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिससे 50 हजार की सब्जियों का नुकसान हो गया. एक दिन का समय दिया जाता तो दुकानदार खुद जगह को खाली कर देते.

जेसीबी

By

Published : Aug 24, 2019, 3:47 PM IST

कैमूर:नगर परिषद भभुआ ने शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की देखरेख में अभियान चलाया है. इसके तहत भभुआ शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया. नगर परिषद ने जिला प्रशासन की मौजूदगी में सड़क और फुटपाथ पर स्थित दुकानों पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया.

आक्रोशित दुकानदार

अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान
आपको बता दें कि शहर के जय प्रकाश चौक सहित अन्य मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. भभुआ एडीएम जनमेजय शुक्ला और एसडीपीओ अजय प्रसाद ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के बाद यह अभियान चलाया. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया गया.

पेश है रिपोर्ट

दुकानदारों में आक्रोश
अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखकर सभी चौंक गए. फुटपाथ पर दुकान लगाए दुकानदारों का कहना था कि बिना किसी नोटिस के अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिससे 50 हजार की सब्जियों का नुकसान हो गया. एक दिन का समय दिया जाता तो दुकानदार खुद जगह को खाली कर देते. दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है.

वहीं, भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद के अतिक्रमण वाले क्षेत्र में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. शहर में अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details