कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी आगे की रणनीति को लेकर डीसीएलआर मोहनिया ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में डिड़िखिली टोल प्लाजा पर ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान (Campaign against overloaded truck in Kaimur) जारी है. ओवरलोड की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आम जनता के लिए ये ओवरलोड वाहन कई बार कहर बन जाते हैं. ओवरलोड को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, इससे सरकारी राजस्व के साथ-साथ कई लोगों को फायदा होगा, क्योंकि ओवरलोड बालू लोड होने के बाद ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रकों को लेकर भागते हैं. जिसमें सड़क दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल
ओवरलोड वाहन को पार कराने के लिए इंट्री माफिया से लेकर ट्रक मालिक तक काफी परेशान रहते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से ओवरलोड ट्रक होटल पर जाकर खड़े हो जाते हैं, जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने होटल संचालकों से अपील की है कि ओवरलोड वाहनों को अपने होटल में आश्रय ना दें. यदि इस बात को नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.