कैमूर: जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचल कार्यालय के तरफ से भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पहले के तीन मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, एक नए मामले में दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर नोटिस भेजकर बुलाया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर के सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून 2020 को आयोजित भूमि विवाद निराकरण शिविर में ग्राम नंदगांव रैयती भूमि से संबंधित भूमि विवाद में दोनों पक्षों का सीमांकन करवा दिया गया. ग्राम करजी के एक मामले में दो भाइयों के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन किया गया. वहीं, एक भूमि विवाद मामला ग्राम पहलादपुर का था. इस मामले में विवादित भूमि पर से दोनों पक्षों के लोगों के दखल हटा दिया गया है. न्यायालय के अगले आदेश तक दोनों पक्षों को उक्त भूमि पर जाने पर रोक लगा दी गई है.