बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर-अधौरा मुख्य पथ पर बस पलटी, कई यात्री घायल, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - Road Accident In Kaimur

कैमूर में बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए हैं.(Bus Overturned In Bhabhua). यह बस रॉबर्टसगंज से कैमूर आ रही थी. उसी समय हनुमानघाटी के पास यह हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में बस पलटने से यात्री घायल
कैमूर में बस पलटने से यात्री घायल

By

Published : Dec 9, 2022, 7:11 AM IST

कैमूर: बिहार केकैमूर में सड़क हादसा (Road Accident In Kaimur) हुआ है. भभुआ- अधौरा पथ पर हनुमान घाटी के पास यूपी के रॉबर्टसगंज से कैमूर आती बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने बस को खाई से निकलवाया और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

कैमूर में बस पलटने से यात्री घायल

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: यह हादसा कैमूर के भभुआ- अधौरा पथ का है. जहां उत्तरप्रदेश के रॉबर्टसगंज से कैमूर आती हुई बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और बस सड़क किनारे एक खाई में पलट गई. इस हादसे में कई यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए और कई लोगों को मामूली चोटें आई है. वहां से स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. घायल हुए कई लोग कैमूर जिले के ही बताए जा रहे हैं.

इधर, मौके पर पहुंचकर भगवानपुर थाने की पुलिस ने घायल हुए लोगों का हाल चाल लिया. डॉक्टरों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने बस को खाई से निकलवाया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जमुई: घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक


ABOUT THE AUTHOR

...view details