कैमूर(भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना परिसर में शराब तस्करों व कारोबारियों से पकड़ी गई हजारों लीटर शराब नष्ट की गई. शराब की बोतलों पर बुलडोजर चला नष्ट किया गया. इस दौरान उत्पाद निरीक्षक मोहनिया के शत्रुंजय कुमार दुर्गावती अंचलाधिकारी लक्ष्मन सिंह और दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार की मौजूद रहे.
अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के द्वारा बताया गया कि शराब मामले में अलग अलग 6 कांडों में 2337 लीटर बरामद किए गए शराब का विनष्टीकरण किया गया है. इसके पहले जिले के सभी थानों में पकड़े गए शराब का विनष्टीकरण टोल प्लाजा के पास होता था. लेकिन अब जिलाधिकारी के निर्देश पर जिस थाने में शराब पकड़ी जाएगी, उसी थाना परिसर के अंतर्गत शराब को विनष्टीकरण किया जाएगा.