बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: हजारों लीटर शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर - Alcohol destroyed in Kaimur

भभुआ में पुलिस ने हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है. शराब मामले में अलग-अलग 6 कांडों में 2337 लीटर बरामद किए गए शराब का विनष्टीकरण किया गया है.

Durgavati Police Station
Durgavati Police Station

By

Published : Mar 16, 2021, 12:49 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना परिसर में शराब तस्करों व कारोबारियों से पकड़ी गई हजारों लीटर शराब नष्ट की गई. शराब की बोतलों पर बुलडोजर चला नष्ट किया गया. इस दौरान उत्पाद निरीक्षक मोहनिया के शत्रुंजय कुमार दुर्गावती अंचलाधिकारी लक्ष्मन सिंह और दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार की मौजूद रहे.

अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के द्वारा बताया गया कि शराब मामले में अलग अलग 6 कांडों में 2337 लीटर बरामद किए गए शराब का विनष्टीकरण किया गया है. इसके पहले जिले के सभी थानों में पकड़े गए शराब का विनष्टीकरण टोल प्लाजा के पास होता था. लेकिन अब जिलाधिकारी के निर्देश पर जिस थाने में शराब पकड़ी जाएगी, उसी थाना परिसर के अंतर्गत शराब को विनष्टीकरण किया जाएगा.

ये भी पढें:Budget Session: विधानसभा में शिक्षा और मद्य निषेध सहित 12 विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर

बता दें कि होली आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और होली के रंग में भंग डालने वाले शराब तस्कर अभी से एक्टिव हो गए हैं. शराब तस्करों का शराब की खेप को बिहार में पहुंचाने का धंधा एक बार फिर परवान पर चढ़ गया है. पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों इसको लेकर सजग नजर आ रहे हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब को जब्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details