बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में घर के दरवाजे से भैंस की चोरी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात में उनके घर के सभी सदस्य सोने चले गए. इस दौरान रात में चोरों ने उनके दरवाजे से बांधी गई भैंस को लेकर भाग निकले.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Nov 24, 2020, 7:16 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसियां में सोमवार की बीती रात दरवाजे पर बंधी भैंस को चुरा लिया गया. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात लोगों की ओर से चोरी कर लेने के मामले में चैनपुर थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

घर के दरवाजे से भैंस चोरी
पीड़ित की पहचान परसियां निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राम के पुत्र परशुराम राम के रुप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात में उनके घर के सभी सदस्य सोने चले गए. इस दौरान रात में चोरों ने उनके दरवाजे से सीकड़ में बांधी गई भैंस को लेकर भाग निकले. सुबह जब घर के परिवार के लोग भैंस को चारा देने के लिए घर के बाहर आए तो दरवाजे पर भैंस नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीड़ित की ओर से आस-पास के क्षेत्र में जानकारी ली गई. लेकिन भैंस के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके बाद थक हार कर चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details