दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षु पहुंचे कैमूर कैमूर:विश्व शांति के संदेश को लेकर दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षु भारत यात्रा पर निकले हुए हैं. 43 दिनों की इनकी भारत यात्रा है. 108 की संख्या में भिक्षु उत्तर प्रदेश के सारनाथ से पैदल यात्रा करते हुए कैमूर जिले के चांद में सोमवार को रात्रि विश्राम करने के बाद अहले सुबह चैनपुर होते हुए भभुआ जगजीवन स्टेडियम पहुंचे. मंगलवार को रात्रि विश्राम करने के बाद सभी बुधवार को बोधगया के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंःबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने से पहले करानी होगी कोरोना जांच- DM त्यागराजन
दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षु पहुंचे कैमूर: कैमूर जिले में पहुंचते ही इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी दिखी. सभी शांतिपूर्ण वातावरण में भभुआ जगजीवन स्टेडियम में विश्राम करेंगे. विश्व में शांति को लेकर महात्मा बुद्ध के दिए गए उपदेश को पूरे विश्व में फैलाना, जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से पीड़ित था, दो देशों में आज भी युद्ध छिड़ा हुआ है जिसको बौद्ध भिक्षु भाईचारे और शांति को लेकर भारत यात्रा पर निकले हैं.
43 दिनों की पैदल यात्रा:दक्षिण कोरिया और भारत के 50 वर्ष के संबंधों के पूरा होने पर दक्षिण कोरिया से बौद्ध भिक्षु भारत यात्रा पर 43 दिन के लिए निकले हैं. जहां-जहां से भी इनका कारवां गुजर रहा है, प्रशासन और जनता इनका तहे दिल से स्वागत कर रही है. इनकी सुरक्षा में तैनात तारकेश्वर नाथ यादव बताते हैं कि यह सभी दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षु हैं. विश्व शांति को लेकर 43 दिन के लिए भारत यात्रा पर निकले हैं.
"विश्व मे शांति का उपदेश दे रहे हैं. यूपी के सारनाथ से इनकी पैदल यात्रा शुरू हुई है, जो कैमूर पहुंची. रात्रि विश्राम कर कल बोधगया होते हुए राजगीर फिर वैशाली होते हुए कुशीनगर नेपाल होते हुए फिर लखनऊ के श्रावस्ती में यात्रा का समापन होगा."-तारकेश्वर नाथ यादव, सुरक्षा में तैनात कर्मी