कैमूर: बसपा के जिला अध्यक्ष राम एकबाल की अध्यक्षता में अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने क्षतिग्रस्त किए गए अंबेडकर की प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की मांग की. धरना प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ रवि रंजन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया गया. उस दौरान बसपा के लोगों ने बीडीओ को मांग पत्र भी सौंपा.