कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Kaimur) में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की मौत हो गई (BSP Leader Accident In kaimur). चांद थाना के दरौली मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में पार्टी के एक अन्य नेता घायल हुए हैं. उसका इलाज चांद सीएचसी में चल रहा है. वहीं, बीएसपी नेता के शव का पोस्टमार्ट सदर अस्पताल में कराया गया है. इस घटना के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
हादसे के बारे में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राम इकबाल राम ने बताया कि दोनों बाइक से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बघेल के रहने पार्टी के नेता मनोज राम की मौत हो गई. वहीं पार्टी के प्रदेश सचिव अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए है.