कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विजय पताका लहराने वाले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान ने अपना कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी बिहार सरकार के खनन मंत्री किशोर बिंद को 23,886 मतों से पराजित करके विजय का परचम लहराया है.
कैमूर: 15 वर्षों के संघर्ष का परिणाम, BSP प्रत्याशी ने BJP को भारी मतों से हराया
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद जीत हासिल किए प्रत्याशियों के बीच खुशियों की लहरें दौड़ गई है. वहीं चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान ने 23,886 मत प्राप्त कर अपना परचम लहराया है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने हासिल की जीत
10 नवंबर को वोटों की गिनती के दौरान अंतिम राउंड की गिनती में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान को कुल 94,742 वोट प्राप्त हुए. वहीं द्वितीय स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद को 70856 वोट प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पांडे को 13,063 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं चौथे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह को 5048 वोट प्राप्त हुए हैं.
माला पहनाकर दी गई बधाईयां
पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के विजई प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद को 58913 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान को 58242 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 691 वोटों से पराजित हुए थे, जिन्होंने इस बार भाजपा के प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद को 23,886 वोटों से हराकर जीत का सेहरा अपने सर बांध लिया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की जीत के जश्न में प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं जगह-जगह मोहम्मद जमा खान को माला पहनाकर बधाइयां दे रहें हैं.