बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बहन से छेड़खानी करने वाले को भाई ने उतारा मौत के घाट - विशेष टीम का गठन

एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि शव बरामद होने के बाद एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को कई दफा गुमराह करने की कोशिश भी की थी. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसपी दिलनवाज अहमद
एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Jul 18, 2020, 8:02 PM IST

कैमूर:बीते दिनोंचैनपुर थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई थी. इस कांड का खुलासा जिला पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले में एसपी ने बताया कि लड़के की हत्या एक भाई-बहन ने मिलकर की थी.

'दुष्कर्म का कर रहा था प्रयास'
आरोपी ने अपने बयान में एसपी को बताया किचैनपुर थाना अंतर्गत निवासी एक लड़का उसकी बहन के साथ प्रतिदिन छेड़छाड़ करता था. एक दिन उसने दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. जिसके बाद अपनी बहन ने मिलकर मैंने उस युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस को किया गया था गुमराह'
एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि शव बरामद होने के बाद एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को कई दफा गुमराह करने की कोशिश भी की थी. लेकिन पुलिस की टीम ने घटना की एक कड़ी को अगले कड़ी से जोड़ कर मामले की उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया रुमाल और प्लास्टिक रस्सी को बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details