कैमूर: बिहार के कैमूर में एक ईंट भट्ठे की दीवार गिर (Brick kiln wall collapses in Kaimur) गई. इस हादसे में छह मजदूर घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद दो गधों की मौत हो गई. यह घटना जिले के दुर्गावती में रोहुआं गांव के पास एक ईंट भट्ठे की है. यहां अचानक ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई. इसमें वहां काम कर रहे छह मजदूर दब गए और दो गधों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कई मजदूरों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसा बुधवार की सुबह 8 बजे भट्ठे पर ईंट भराई के दौरान हुआ.
ये भी पढ़ेंः बेकाबू कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, एयर बैग ने बचाई जान फिर भी 10 जख्मी
हादसे के बाद मलबे में दब गए मजदूरः जिस ईंट भट्ठे पर यह हादसा हुआ है. उस ईट भट्ठे के मालिक दिवाकर तिवारी बताए जा रहे हैं. हादसा होने के बाद वहां तुरंत ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद आनन-फानन में मलबे में दबे सभी मजदूरों और गधों को बाहर निकाला गया. घायलों में कैमूर जिले के डिडखिली निवासी सत्येंद्र बैठा, कोहारी गांव निवासी राजेश, सुग्रीव अलियार बैठा रोहुआं गांव निवासी ध्यानी राम व उत्तर प्रदेश के बरेली के अनिल राजपूत बताये जाते हैं.
तीन लोगों को बनारस रेफर किया गयाः ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर दुर्गावती पुलिस भी पहुंची गई. इसके बाद सभी घायलों को दुर्गावती पीएचसी ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों का इलाज पीएचसी दुर्गावती में ही किया जा रहा है.
''भट्ठे पर सभी मजदूर काम कर रहे थे. भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई और कुछ लोग इसमें दब गए. इसमें छह लोग घायल हैं. जिसमें से तीन लोगों को काफी गंभीर चोट आई है."- डॉ विनोद कुमार,पीएचसी, दुर्गावती