कैमूर: चैनपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक और नीतीश सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया है. मंत्री ने कहा कि एनआरसी का विरोध वैसे लोग भी कर रहे हैं जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी तक नहीं है.
NRC के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहा है विपक्ष: मंत्री बृजकिशोर बिंद - कैमूर
देश में विपक्षी हिंसात्मक प्रदर्शन चुनावी दृष्टिकोण से करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए पर विपक्षी दलों के लोग आम लोगों को बरगला कर गुमराह कर रहे हैं.
'बीजेपी की छवि खराब करना है मकसद'
बता दें कि बुधवार को मंत्री बृजकिशोर बिंद अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का समीक्षा करने पहुंचे थे. मौके पर उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग जाति और धर्म को लेकर हिंसा भड़का रहे हैं वो सिर्फ देश में बीजेपी की छवि खराब करना चाहते हैं. मैं उन्हें आगाह करना चाहता हूं कि देश की जनता मूर्ख नहीं है.
'देश से बाहर नहीं निकाल रही है सरकार'
साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार देश के नागरिकों को देश से बाहर नहीं निकाल रही है. देश में विपक्षी हिंसात्मक प्रदर्शन चुनावी दृष्टिकोण से करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए पर विपक्षी दलों के लोग आम लोगों को बरगला कर गुमराह कर रहे हैं. जो लोग आमजनों को गुमराह कर रहे हैं, उन्हें खुद एनआरसी के बारे में जानकारी नहीं है.