कैमूर:बिहार के कैमूर में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए यूपी से आए पांच परीक्षार्थियों के बैग से मोबाइल फोन चोरी हो गई. परीक्षार्थियों के मुताबिक, परीक्षा से पहले स्कूल के स्टाफ ने बैग में मोबाइल रखकर बैग को स्कूल कैम्पस में रखवाया था. परीक्षा खत्म होने के बाद जब अभ्यर्थी बैग लेने पहुंचे और मोबाइल ढूंढा तो बैग से फोन गायब था. जब अभ्यर्थियों ने वहां के स्टाफ से फोन गुम होने की बात कही तो स्टाफ ने कैंपस से बाहर जाने की धमकी दी. पूरा मामला जिले के भभुआ डीएवी स्कूल रतवार का है.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश सरकार सुने.. आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना..' BPSC परीक्षा छूट जाने पर फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी
यूपी से आए अभ्यर्थियों के बैग से फोन गायब: पीड़ित अभ्यर्थियों ने भभुआ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. परीक्षार्थी नितेश उपाध्याय और गौरव कुमार ने बताया कि आज बीपीएससी परीक्षा शुरू हुई, जो कल तक होगी. जब परीक्षा केंद्र डीएवी स्कूल रतवार भभुआ पहुंचे तो स्कूल के स्टाफ द्वारा कहा गया कि आप सभी लोग जिनके पास मोबाइल है. अपने-अपने बैग में रख कर स्कूल कैम्पस में रख दें.