बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 दिन में ही ध्वस्त हुआ हॉस्टल का बाउंड्री वॉल, अफसरों ने साधी चुप्पी - छात्रावास अधीक्षक

कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में छात्रावास के बाउंड्री वॉल गिरने से छात्रों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. कई बार अधिकारियों को इस बात की सूचना भी दी गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बाउंड्री वॉल

By

Published : Nov 9, 2019, 11:04 PM IST

कैमूर:जिला मुख्यालय भभुआ स्थित कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा कल्याण छात्रावास के चारों ओर बनाया गया बाउंड्री वॉल 15 दिनों के अंदर ही टूटकर ध्वस्त हो गया. यह ब्राउंड्री वॉल छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बनाई गई थी.

बरसात में ध्वस्त हुई बाउंड्री वॉल
निर्माण के कुछ ही दिनों के अंदर ब्राउंड्री वॉल का ध्वस्त होना वॉल की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर रहा है. हॉस्टल के छात्र संतु प्रसाद ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ दिनों बाद बरसात हुई, जिसमें यह दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई. अधिकारियों को कई बार इस बात की सूचना दी गई, लेकिन किसी ने अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. छात्र ने बताया कि दीवार के टूटने के बाद से लगातार चोरी-डकैती का भय बना रहता है.

पेश है रिपोर्ट

कॉन्ट्रेक्टर की लापरवाही
छात्रावास अधीक्षक किशोर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कॉन्ट्रेक्टर ने दीवार का निर्माण सही तरीके से नहीं करवाया. इसी वजह से निर्माण के 15 दिनों के अंदर ही दीवार टूट गई. कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अधीक्षक का कहना है कि जब उच्च अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं, तो वह क्या कर सकता है.

मामले की जानकारी देता होस्टल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details