कैमूर: अंधविश्वास की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. इसके बावजूद लोग अंधविश्वास के चक्कर में अस्पताल में भी झाड़-फूंक कराने के लिए ओझा को बुला लेते हैं. जिले के सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दरअसल एक महिला को किसी कीड़े ने काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा था. हालांकि इस दौरान उसके परिजनों को लगा कि किसी ने काला जादू कर दिया है. इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में ही झाड़-फूंक करने के लिए ओझा को बुला लिया.
उपाधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार का बयान जांच का दिया आदेश
अस्पताल में एक तरफ बेड पर महिला का इलाज चल रहा था, तो दूसरी तरफ ओझा झाड़-फूंक करता रहा. ये ड्रामा वहां घंटों चलता रहा. यह नजारा देख अस्पताल में सभी हैरान थे. इस वाकये की सूचना जब अस्पताल प्रशासन को लगी, तो पूरा अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया. अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में इस मामले में जांच के आदेश दे दिये.
उपाधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार का बयान 'इस वजह से ठगे भी जाते हैं'
वहीं, उपाधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार ने कहा कि ये बहुत ही दुख की बात है कि वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वास के झांसे में आ जाते हैं. इस वजह से ठगे भी जाते हैं. आज वैज्ञानिक चन्द्रमा पर खोज कर रहे हैं. यह वैज्ञानिक युग में चल रहा है. लेकिन हमारे ही समाज के कुछ लोग आज भी विज्ञान को दरकिनार कर आज भी अंधविश्वास की दुनिया में जी रहे हैं.