कैमूरः एक बार फिर खाद के कारण कैमूर में किसान परेशान (Farmers Upset In Kaimur) हैं. एक तरफ किसानों को खाद नहीं मिल रही है, तो दूसरी तरफ मोहनिया अनुमंडल में खुलेआम खाद की कालाबाजारी (Black Marketing Of Fertilizer In Kaimur) की जा रही है. जो किसान महंगे दामों में खाद खरीद रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही खाद दी जा रही है. किसानों का आरोप है कि वो ज्यादा दाम पर यूरिया लेने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ेंःखाद की कालाबाजारी रोकने पर अन्नदाता पर बरसी पुलिस की लाठी.. किसानों का हंगामा
कैमूर में खाद की किल्लत से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रवि फसल की बुवाई के बाद किसान अपने खेतों में गेहूं की पहली पटवन के बाद खाद खरीदने के लिए बाजारों में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, मोहनिया बाजार स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास दो दुकानों में खाद की कालाबजारी हो रही है. 400 रुपए प्रति बैग की दर से दिनभर खाद दी जा रही है. लेकिन कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेता. बल्कि खुद प्रशासन द्वारा महंगे दामों पर किसानों को खरीदने के लिए कहा गया.
किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह खाद की कालाबाजारी नहीं होने देने की बात करते हैं, लेकिन यहां तो उन्हीं के अधिकारी इस कालाबाजारी पर चुप्पी साधे हुए हैं. यही नहीं बल्कि खाद वितरण करते समय दुकानों पर कृषि विभाग की तरफ से एक कर्मी को लगाया गया है. इसके बावजूद भी खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है. किसानों का आरोप है कि एक बैग यूरिया की कीमत 4 सौ रुपये ली जा रही है.