बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Workers At Kaimur DM Office : कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन - Kaimur News

Kaimur News कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे लोग बक्सर में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज, धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवाद के साथ ही भभुआ में गार्ड हत्याकांड मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए समाहरणालय पर धरना देने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना
कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना

By

Published : Jan 16, 2023, 7:35 PM IST

कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

कैमूर:बिहार केकैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. जिला समाहरणालय पर बैठे कार्यकर्ताओं ने बताया कि बक्सर में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए गए मामले सहित कई और मामलों की सुनवाई के लिए सारे कार्यकर्ताओं ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं के अनुसार बक्सर के बनारपुर चौसा में पुलिस ने रात में किसानों पर लाठीचार्ज किया था. इसी मामले में बीजेपी ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः26 जनवरी और 15 अगस्त को विशेष स्कीम के तहत कैदियों को किया जाएगा रिहा, कैबिनेट से मंजूरी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना: जिला समाहरणालय पर धरना पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बक्सर में पुलिस के लाठीचार्ज और कैमूर में पीएनबी एटीएम पर ड्यूटी पर मौजूद गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले के साथ ही शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर विवादित बयान के विरोध में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया है. इस धरना पर बैठे रामगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर में किसानों के साथ जो सरकार की तरफ से कार्रवाई की गई है. इस तरह की कार्रवाई ने 1974 के आंदोलन और देश की आजादी के समय में भी नहीं हुई थी.

विधायक ने बताई बक्सर की घटना : पूर्व विधायक अशोक सिंह के मुताबिक रात के 11 बजे गांव की बिजली काटकर किसान परिवार के घरों में घुसकर महिलाएं, बच्चे, सभी को पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है. जबकि उन बच्चों और महिलाओं का कोई भी जूर्म नहीं था. गांव के किसानों की यहीं मांग थी कि सरकारी कानून के मुताबिक 4 साल पर एमडीआर को रिवाइज करे. सिर्फ इसी मांग को लेकर पिछले एक महीने से शांतिपूर्वक धरना चल रहा था. जबकि राज्य सरकार की तरफ से पुलिसबल का प्रयोग करते हुए लाठी और ड़ंडो से ग्रामीणों पर बरसात कर दी गई. जिससे कई युवक और महिलाएं के साथ ही बच्चें काफी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. यह पुलिस की कार्रवाई की घोर निंदा करते हैं.

एमडीआर रिवाइज करने की मांग: उनका कहना था कि एक तरफ किसानों को खेत में खाद डालने के लिए यूरिया नहीं मिल रही है. दूसरी ओर किसानों के धान की बिक्री नहीं हो रही है. कई किसान जब अंचल कार्यालय में जाकर दाखिल खारिज कराने की बात करते हैं तब वहां भी रिश्वत मांगा जाता है. इन किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. पूरे बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. जनप्रतिनिधि ने कहा कि लोग अपने रोजी-रोटी कमाने में लगे हुए हैं. इन लोगों को ध्यान में रखते हुए बीजपी की मांग है कि अविलंब बक्सर का एमडीआर रिवाइज किया जाए और बढ़े हुए रेट पर किसानों का भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले पर विचार नहीं करती है तब पार्टी इसका विरोध करते हुए बड़ा आंदोलन करेगी.

"रात के 11 बजे गांव में बिजली काटकर किसान परिवार के घरों में घुसकर महिलाएं, बच्चे के साथ बुजुर्गों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा है. गांव भर में कई बुजुर्ग किसानों को पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है. जबकि उन बच्चों और महिलाओं का कोई भी जुर्म नहीं था. सिर्फ गांववालों की मांग थी कि सरकारी कानून के मुताबिक 4 साल पर एमडीआर को रिवाइज करे".अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामगढ़ बीजेपी

यह भी पढ़ेंः'आपलोग धरना से हटिए, 4 महीना अभी इंतजार कीजिए'.. मगध विवि के छात्रों से शिक्षा मंत्री का जबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details