कैमूर:भाजपा सांसद छेदी पासवान ने जिले में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के फैसले के बाद देश में किसी भी समुदाय के लोगों ने इसका विरोध नहीं किया. यह देश की अखंडता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज हो या मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों की चाहत थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.
'भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे लोग'
सांसद ने कहा कि राम मंदिर सिर्फ भाजपा का मुद्दा नहीं था, बल्कि पूरे देश के लोग इस मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे. हिन्दू संस्कृति और धर्म को मानने वालों की यहीं ख्वाहिश थी, कि राम मंदिर का निर्माण हो जल्द हो. वहीं, लोगों का यह भी कहना था कि कोर्ट के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, इसका हमलोग स्वागत करेंगे.
आपके लिए रोचक:गरीबों के मसीहा हैं ये दो शिक्षक, सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानित