बिहार

bihar

ETV Bharat / state

6 बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 बाइक-2 मास्टर चाबी और 3 मोबाइल बरामद - कैमूर में बाइक चोरी

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. अपराधियों की निशानदेही पर कुल 6 आरोपी पकड़े गए हैं. वहीं कुल तीन बाइक, दो मास्टर चाबी और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.

crime in kaimur
crime in kaimur

By

Published : Dec 18, 2020, 7:42 PM IST

कैमूर (भभुआ): बाइकचोरों को पुलिस ने हाटा बाजार से धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में प्रदीप कुमार, नितीश कुमार, राजू कुमार, राजू अंसारी उर्फ रियाजुद्दीन अंसारी कृष्णा खरवार और रोहतास के सागर गांव निवासी मनोज कुमार सोनकर शामिल हैं.

6 बाइक चोर गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से सूचना मिली कि दो तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे हैं. आवश्यक कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे व्यक्तियों को चैनपुर के भुवालपुर पेट्रोल पंप के पास से घेरकर पकड़ लिया गया और थाने लाकर पूछताछ किया गया.

चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार प्रदीप कुमार की निशानदेही पर चैनपुर थाना पुलिस के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी के क्रम में कृष्णा खरवार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. और कृष्णा खरवार द्वारा चोरी की गई अपाचे बाइक को भी बरामद किया गया. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की कृष्णा खरवार एक पेशेवर मोटरसाइकिल चोर है. और कई बार मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. इसके विरुद्ध भभुआ मोहनिया खुदरा थाने में कई मामले दर्ज हैं. भभुआ कलेक्ट्रेट से भी इसने मोटरसाइकिल चोरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details