बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, घायल युवक वाराणसी रेफर - ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

कैमूर के ग्राम अकोढ़ी के पास समेकित चेकपोस्ट पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jun 16, 2021, 12:50 AM IST

कैमूर: मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी के पास समेकित चेकपोस्ट पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल युवक मेवालाल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:कैमूर: 2 बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम बरुड़ी के मेवा लाल करगहर (26) और रोहतास के बाउर ग्राम निवासी राजू कुमार (27) के साथ बाइक पर सवार होकर मोहनिया आ रहे थे. जो रिश्ते में दोनों ममेरे भाई हैं. इसी दौरान ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित चेकपोस्ट पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में राजू कुमार की मौत हो गई. वहीं, घायल मेवालाल को एनएचआई के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया. मेवालाल की हालत गंभीर थी. अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:कैमूर: जीटी रोड पर कार पलटने से महिला समेत 4 घायल

बताया जाता है उक्त दोनों युवक शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details