कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी बाजार के पास एक ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में मां और बेटे के गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरानमहिला की मौत हो गई.
मृतका की पहचान ग्राम गेहुंआ के निवासी शिवजी गौड की 48 वर्षीय पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक अन्य घायल
पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
मृतका के परिजनों ने बताया गया कि शुक्रवार को धर्मराज गौड़ अपनी मां सरोज देवी को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था. करजी बाजार से कुछ पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.