कैमूर (भभुआ):भभुआ के शिवो से रामगढ़ जा रहे बाइक सवार युवक को मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार को मोहनिया के मोहनिया रामगढ़ दंडवा पुल के पास घटी.
मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के शिवो गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के 25 साल के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है. राकेश रामगढ़ के केपीएस हॉस्पिटल में इलेक्ट्रिक मिस्त्री का काम करता था. वह सोमवार सुबह अपने गांव से बाइक से जा रहा था इसी दौरान रामगढ़ मोहनिया ब्रिज पर ट्रक्टर ने उसे रौंद दिया.