बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को रौंदा, मौके पर मौत

कैमूर में सड़क हादसा (Road Accident In Kaimur) हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में सड़क हादसा
कैमूर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2022, 3:51 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद (Tractor Crushed Bike In Kaimur) दिया. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत (Bike Rider Died In Kaimur) हो गयी. हादसा दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुसहरियां के पास हुआ है. मृतक की पहचान चकल चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरविट गांव निवासी बिसुनी राम के पुत्र भीम कुमार भारती के रूप में हुई है. वह अपने घर से बाइक पर मजदूरी करने के लिए दुर्गावती जा रहा था. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक जख्मी, इलाज के दौरान मौत

बाइक चालक की मौके पर मौत: मृतक के भाई भुलई राम ने बताया कि उनका भाई भीम दुर्गावती में धान की भूसी लादने के लिए गोदाम पर जा रहा था. तभी कुसहरिया के पास ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार भीम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव का पंचनामा किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


यह भी पढ़ें:पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

घर में मचा कोहराम, मुआवजे की मांग:मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण और पीड़ित परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. मृतक की एक 2 वर्ष की पुत्री सुप्रिया कुमारी और एक वर्ष का पुत्र शोले कुमार है. मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था. इधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. ट्रैक्टर और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details