बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस के जवान की मौत - Police death in kaimur

कैमूर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस के जवान की मौत हो गई. मृतक के पास से दो मोबाइल, आई कार्ड सहित कई कागजात भी बरामद किया गया है.

kaimur
बिहार पुलिस जवान की मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 10:43 PM IST

कैमूर (रामगढ़): जिले के रामगढ़ थाने क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस के जवान की मौत हो गई. स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थित पेट्रोल पंप से मजहब 200 मीटर दूरी पर अज्ञात वाहन ने पीछे से बिहार पुलिस जवान की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अस्पताल में किया गया भर्ती
मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि गौतम खरवार ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल रामगढ़ में लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ से मोहनिया जाने के क्रम में यह हादसा पेट्रोल पंप के पास पहला छलका के पास यह हादसा हुआ.

इलाज के दौरान मौत
मृतक जवान के पास से दो मोबाइल, आई कार्ड सहित कई कागजात भी बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मृतक जवान को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.

जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में लाया. लेकिन इलाज के दौरान ही जवान की मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details