श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम कैमूर: राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri of Baba Bageshwar Dham) के आगमन की सूचना पर राजनीति गरमा गई है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हो या तेज प्रताप यादव दोनों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उनके आगमन को लेकर अब श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री है ढोंगी बाबा, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म बदनाम हो रहा है, उनका बहिष्कार होना चाहिए. आपको बताएं कि पटना के नौबतपुर में बागेश्वर बाबा का दरबार लगेगा. जहां वह 13 से 17 मई तक कथा प्रवचन करेंगे.
पढ़ें-Bageshwar Baba के बिहार आगमन पर सियासत, लेकिन आम लोगों के मन में क्या है? जानें
धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी:भभुआ सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहे हैं. ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है. ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं. इससे पहले भी आरजेडी के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
ढोंगी बाबाओं का विरोध: सुरेंद्र राम से धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर जो पूछा गया तो उन्होंने बताया धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, ऐसे ही ढोंगी बाबा सनातन धर्म और हिंदू धर्म को बदनाम करते जा रहे हैं. ऐसे ढोंगी बाबाओं का विरोध होना चाहिए और इनका सभी को मिलकर बहिष्कार करना चाहिए. ऐसा मैं मानता हूं हमारे इस देश में सभी धर्म, सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं.
"हम कहेंगे कि यह ढोंगी बाबा का बहिष्कार करना चाहिए, यह एक धर्म दूसरे धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के साथ लड़वाना चाहते हैं। जो आपस में प्रेम और भाईचारा है उसको खत्म करना चाहते हैं, तो पूर्ण रूप से हम यह मानते हैं ऐसे बाबाओं को बहिष्कार करना चाहिए यह देश हित के लिए, जनहित के लिए और धर्म हित के लिए जरूरी है."-सुरेंद्र राम,श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार