बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: पीड़ित किसानों की मदद करेगी सरकार, CM नीतीश ने मांगी रिपोर्ट - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया

किसानों ने बताया था कि बारिश से धान की फसल लगभग 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है. ऐसे में उन्हें यह चिंता है कि यदि मौसम साफ नहीं होता है तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. अब सीएम ने नुकसान की समीक्षा के लिए प्रमण्डल आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

सीएम नीतीश ने की घोषणा
सीएम नीतीश ने की घोषणा

By

Published : Dec 17, 2019, 6:37 PM IST

कैमूर:जिले में बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते 14 दिसंबर को इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. ग्राउंड जीरो से किसानों के नुकसान को देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. मंगलवार को मुंडेश्वरी में खुले मंच से सीएम नीतीश ने मदद का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बारिश से कैमूर में हुए नुकसान पर सरकार किसानों की मदद करेगी. सीएम ने नुकसान की समीक्षा के लिए प्रमण्डल आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा है. संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा साफ कहा है कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर चिंतित है.

कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बारिश से किसानों को हुआ काफी नुकसान
बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने जिले के कई इलाकों में किसानों से बात की थी. किसानों ने साफ कहा था कि बारिश से सबसे अधिक नुकसान उन्हें ही हुआ है. सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीद की तिथि घोषित की थी. लेकिन, दिन घोषित होने के 1 महीने बाद भी खरीदारी शुरू नहीं हुई थी.

किसानों की फसल बर्बाद

बर्बाद हो चुकी है 80 प्रतिशत फसल
किसानों ने बताया था कि बारिश से धान की फसल लगभग 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है. ऐसे में उन्हें यह चिंता है कि यदि मौसम साफ नहीं होता है तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. किसानों ने बताया कि समय रहते पैक्स की ओर से खरीदारी शुरू हुई होती तो नुकसान कम होता. लेकिन, खरीदारी न होने से धान खलिहान में रखा रह गया और बारिश में भींगकर खराब हो गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पूरी खबर: कैमूर: आफत की बारिश ने किसानों के मंसूबे पर फेरा पानी, 80 प्रतिशत फसलें बर्बाद

हरियाली यात्रा के दौरान पहुंचे सीएम नीतीश
जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार ने जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के औसान गांव में योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए. जिसके बाद मुंडेश्वरी में सीएम ने कैमूर को सौगात देते हुए 105 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details