कैमूर:जिले में बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते 14 दिसंबर को इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. ग्राउंड जीरो से किसानों के नुकसान को देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. मंगलवार को मुंडेश्वरी में खुले मंच से सीएम नीतीश ने मदद का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बारिश से कैमूर में हुए नुकसान पर सरकार किसानों की मदद करेगी. सीएम ने नुकसान की समीक्षा के लिए प्रमण्डल आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा है. संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा साफ कहा है कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर चिंतित है.
बारिश से किसानों को हुआ काफी नुकसान
बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने जिले के कई इलाकों में किसानों से बात की थी. किसानों ने साफ कहा था कि बारिश से सबसे अधिक नुकसान उन्हें ही हुआ है. सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीद की तिथि घोषित की थी. लेकिन, दिन घोषित होने के 1 महीने बाद भी खरीदारी शुरू नहीं हुई थी.