बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 9 साल के बच्चे से दिनदहाड़े लूट, अज्ञात चोर ने साइकिल और मोबाइल छीना - कैमूर में बच्चे से लूट

कैमूर के भभुआ में दूध लेने जा रहे 9 साल के बच्चे से चोर ने साइकिल और मोबाइल छीन लिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी बच्चे ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने भभुआ थाने में मामले को लेकर आवेदन दिया है.

loot in kaimur
loot in kaimur

By

Published : Jan 13, 2021, 5:22 PM IST

कैमूर(भभुआ): बेलांव थाना क्षेत्र के कटकरा गांव निवासी मोहन चौबे का नौ साल का बेटा अविनाश चौबे बुधवार दोपहर को दूध लेने के लिए अपने दुकान भभुआ के बाईपास चकबन्दी रोड से जा रहा था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और बहला फुसलाकर उससे साइकिल और मोबाइल छीन लिया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन, जानिए कैसी है तैयारी

बच्चे से लूट
नौ साल के इस बच्चे से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बच्चा भभुआ के बाईपास चकबन्दी रोड से जा रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और बोला कि मैं तुम्हारे पापा को पैसे देने जा रहा हूं. यह कह कर बच्चे के भोलेपन का फायदा उठाकर साइकिल और मोबाइल छीन लिया

जांच की मांग
घटना के बाद बच्चे के पिता मोहन चौबे ने भभुआ थाने में जाकर अज्ञात चोर के विरोध में बच्चे से छिनतई का आवेदन दिया और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details