कैमूर(भभुआ): बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस क्रम में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया है.
कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी - bhim army
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया.
मजबूती के साथ पार्टी लड़ेगी चुनाव
इसके लिए मनोज कुमार भारती और अमर ज्योति को अध्यक्ष बनाया गया है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशियां मनाई. वहीं, इस मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश राज ने कहा कि भीम आर्मी पूरे बिहार में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक काम करती है. पूरे बिहार में ये पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और विजय भी हासिल करेगी.
जिलाध्यक्ष मुकेश राज ने कहा कि कितनी पार्टियों के तो अध्यक्ष तक ही नहीं है और लोग मुख्यमंत्री का सपना देखते हैं. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.