कैमूर(भभुआ):मंगलवार को अंचल कार्यालय का भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यालय में अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
कैमूर: भभुआ अंचल कार्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - भभुआ अंचल कार्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण
भभुआ अंचल कार्यालय का एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
![कैमूर: भभुआ अंचल कार्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश Bhabua zone office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:05:12:1615984512-bh-kai-04-janch-pkg-bhc10122-16032021162812-1603f-1615892292-129.jpg)
Bhabua zone office
एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि अभी अंचल कार्यालय में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कार्य में कमियां पाई गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचल कार्यालय में कार्यों को बेहतर ढंग से किया जाए. ताकि कोई भी उपभोक्ताओं ज्यादा परेशानी ना हो सकें.
हालइट्स:
- एसडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण
- कार्यालय में कार्यों को बेहतर ढंग से करने का निर्देश
- कार्यालय में अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश