कैमूर: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने कैमूर को भी अपनी आगोश में ले लिया है. पिछले 10 दिनों में जिलें में कोरोना के 30 पॉजिटिव मरीज मिले है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण भभुआ स्टेशन रोड सील, जिलें में अबतक 30 कोरोना पॉजिटिव - 30 corona patients in Bhabhua
फिलहाल कैमूर जिला ऑरेंज जोन में है. लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिये प्रशासन सख्ती कर रहा है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
पिछले 2 दिनों में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके बाद जिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड 6 और भभुआ रोड रेलवे स्टेशन को सील कर दिया गया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने रेलवे स्टेशन को सोमवार को सील करवाया. जानकारी के मुताबिक वार्ड 6 में एक एम्बुलेंस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव तो दूसरी तरफ जीआरपी भभुआ रोड स्टेशन में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन को सील कर दिया गया.
ऑरेंज जोन में कैमूर
प्रशासन द्वारा सील किये गए इलाके में सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में राशन सहित जरूरत के सभी सामानों की होम डिलीवर की जा रही है. जिले के दुर्गावति, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर प्रखंड कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. सबसे अधिक कोरोना मरीज चैनपुर इलाके में हैं. फिलहाल कैमूर जिला ऑरेंज जोन में है. लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिये प्रशासन सख्ती कर रहा है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.