कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में कोरोना योद्धाओं पर न सिर्फ पुष्पवर्षा की गई बल्कि उनकी आरती उतारकर फुल, माला, वस्त्र से सम्मानीत किया गया. कोरोना के खिलाफ ये ऐसे योद्धा है जो महामारी में भी लोगो के घर जाकर न सिर्फ कूड़ा कचड़ा उठाते है बल्कि साफ-सफाई भी करते है.
भभुआ नगर परिषद के वार्ड नम्बर 11 में सफाईकर्मियों को सम्मानीत किया गया. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शिवजी शर्मा का कहना है कि पूरा देश महामारी से जूझ रहा है. बावजूद इसके हमारी सुरक्षा के लिए सफाईकर्मी रात दिन मेहनत कर रहें है ताकि हम स्वास्थ्य रह सके. आज सफाईकर्मियों को फुल माला, वस्त्र से सम्मानीत कर इनका हौसला बढ़ाया गया.